बूथ अध्यक्ष व पोलिंग एजेंट का सम्मानकिया भाजपा*मंडल बेड़िया मे – बैठक में आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा, राष्ट्रपति के अभिभाषण का हुआ वाचन

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

बूथ अध्यक्ष व पोलिंग एजेंट का सम्मानकिया भाजपा*मंडल बेड़िया मे – बैठक में आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा, राष्ट्रपति के अभिभाषण का हुआ वाचन

*खरगोन।* मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को मिली बड़ी जीत में बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के योगदान व समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है। हाल ही में भोपाल में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में इस बात का विशेष उल्लेख हुआ है। 13 से 20 जुलाई तक होने वाले शक्ति केंद्र सम्मेलनों में सभी बूथ अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट का सम्मान किया जाएगा। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा प्रेषित धन्यवाद पत्रक दिए जाएंगे।

ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया बुधवार को जिला कार्यालय पर हुई बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। ने मंडलों की वृहद बैठक, शक्ति केंद्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व का सम्मान समारोह, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण, 4 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान, मतदाता अभिनंदन यात्रा तथा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती व रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन पर विस्तार से जानकारी दी। श्री राठौर ने कहा प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा को 80 प्रतिशत बूथों पर विजय के साथ 59 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं।

अब हमारा लक्ष्य शेष 20 प्रतिशत बूथों को भी मजबूत करना है। शक्ति केंद्र सम्मेलनों में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, शक्ति केंद्र टोली, शक्ति केंद्र में निवासरत वर्तमान एवं पूर्व के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद आदि को आमंत्रित करें। बूथ अध्यक्ष व पोलिंग एजेंट का सम्मान करें। यह सम्मान पूरी बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख का है। बैठक में प्रदेश कार्यसमित मंचासीन थे। मंचासीन पदाधिकारियों ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक प्रारंभ की। ने किया। सामूहिक वंदे मातरम गीत जिला मंत्री दिलीप बीरला ने लिया। स्वागतभाषण इंगला ने दिया। पंकज बीरला ने कहा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर देश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए 140 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य दिया है। इसमें मप्र की भाजपा सरकार ने 5.5 करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिला मंत्री दीपक ठाकुर ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुमू द्वारा संसद में दिए अभिभाषण के संक्षिप्त बिंदुओं का वाचन किया। बैठक को श्री दिलीप पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन मनालाल जी ने किया व आभार राघोराम जी ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!