अलीराजपुर डॉ कैलाश कल्याणे (CMHO अलिराजपुर) द्वारा बताया गया कि कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर निर्देषानुसार शहर अलीराजपूर मे आज दिनांक 22 जून 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम अंतर्गत जनजागरूकता रैली निकाली गई । दिनांक 23 से 25 जून तक अभियान का संचालन किया जायेगा जिसमे 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चो को पोलियो खुराक कि प्रदायगी कि जायेगी। उक्त रैली मे श्रीनाथ नर्सिग कॉलेज के स्टूडेंट व मैदानी स्वास्थ्यकर्मी आषा कार्यकर्ता , सुपरवाईजर, आरकेएसके प्रषिक्षक व साथिया द्वारा रैली मे बढ़चड़कर भाग लिया गया , रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए फतेह क्लब मैदान मे सीएचएचओ के उदभोदन पष्चात रैली समाप्त हुई । सीएमएचओ व स्टॉफ द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । पल्स पोलियो के आकर्षक नारो से शहर कि गलीयॉ गूंजायमान थी जिसमे कर्मीयो द्वारा स्पीकर व मेगा माइक द्वारा जोर शोर से नारो का उच्चारण किया गया सीएमएचओ, डिप्टी एमईआईआ,े डीसीएम व आरकेएसके डीसी रैली के अंत तक बने रहे साथ ही जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ प्रकाष ढोके , शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ सचिन पाटीदार ,वासीसीएम श्री शांतनु भी उपस्थित थे।
Leave a Reply