ट्रैफिक इंटर्नशिप हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन की पहल पर मुख्यालय के साथ अनुभाग बड़ामलहरा में समर कैंप का हुआ शुभारंभ
◼️ *एक सप्ताह के इंटर्नशिप कार्यक्रम में 150 से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने , सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक*
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन की पहल पर जिला छतरपुर मुख्यालय एवं अनुभाग नौगांव में 07-07 दिवसीय यातायात समर कैंप ट्रैफिक इंटर्नशिप का कार्यक्रम संपन्न हुआ था।* साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को शेष अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर विक्रम सिंह द्वारा अनुभाग बड़ा मलहरा कस्बे के मंगलम पैलेस में इंटर्नशिप समर कैंप का शुभारंभ किया गया।
इस समर कैंप का उद्देश्य युवा, छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराना तथा युवाओ को जीवन मे एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनाने का है।
कार्यक्रम में उपस्थित अनुभाग बड़ा मलहरा क्षेत्र के 150 से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने भागीदारी कर यातायात नियमों, संकेत सिगनलों एवं अन्य उपकरणों के संबंध में अवगत कराया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सम्मिलित कलाकारों ने दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट के कारण एवं चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट के कारण तथा अनियंत्रित गति एवं नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर बचाव का संदेश दिया। एक सप्ताह के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में (डे बाय डे) एक दिन इनडोर प्रशिक्षण, दूसरे दिन आउटडोर कार्यक्रम- प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु योजना बनाई गई।
कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों एवं दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र ब्लैक स्पॉट स्थान के संबंध में चर्चा की गई।
प्रयोगात्मक प्रशिक्षण में सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस के साथ सहभागिता कर ट्रैफिक जाम, बाजार, बस स्टैंड, नो एंट्री, ट्रैफिक चौराहा में पुलिस व्यवस्था, जागरूकता अभियान तथा चालानी कार्यवाही में सम्मिलित होकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत होने हेतु प्लान किया गया।
साथ ही पुलिस के साथ सहभागिता कर ड्यूटी करने वाले छात्र छात्राओं को ड्यूटी उपरांत फीडबैक देने हेतु भी कहा गया।
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात जागरूकता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों में पुलिस के साथ जागरूकता कार्यक्रम में दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट, तथा चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट, यातायात नियमों का पालन करने, गलत दिशा में वाहन ना चलाने, नशा कर वाहन ना चलाने का संदेश देने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को यातायात संबंधी उपकरण नशा चेक करने वाला उपकरण ब्रेथ एनालाइजर, ओवर स्पीड पर नियंत्रण हेतु इंटरसेप्टर वाहन संबंधी उपकरण, अन्य उपकरणों के साथ-साथ यातायात संकेत, सिगनलों से अवगत कराते हुवे प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देने हेतु निर्देश दिये गए।
ट्रैफिक इंटर्नशिप कार्यक्रम के एक सप्ताह के इस समर कैंप के शुभारंभ पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी केके गौतम, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, नुक्कड़ नाटक के सदस्य, एवं बड़ामलहरा अनुभाग के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यापक सहित भागीदारी कर रहे पंजीकृत 150 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave a Reply