थाना गुलगंज पुलिस ने ग्राम मऊखेड़ा में मारपीट कर हत्या करने वाले एक एक हज़ार के इनामी 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*मृतक अरविंद यादव की मारपीट कर हत्या की घटना में पूर्व में 3 आरोपी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार*
दिनांक 27 अप्रैल 2024 की शाम फरियादी पुन्ना यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मऊखेड़ा थाना गुलगंज की रिपोर्ट उसकी पत्नी एवं लड़के अरविंद के साथ गांव के लोगों द्वारा लड़ाई झगड़ा कर लाठी डंडों से मारपीट संबंधी रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं घायलों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान फरियादी के लड़के अरविंद यादव की मृत्यु की सूचना मिलते ही उक्त पंजीबद्ध प्रकरण में हत्या की धारा का इजाफा किया गया।
हत्या की घटना में शामिल तीन आरोपी
1. कल्लू उर्फ वीरेंद्र यादव,
2. धीरज यादव,
3. जाहर यादव निवासी ग्राम मऊ खेड़ा थाना गुलगंज
को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने पुलिस टीम गठित कर हत्या करने वाले शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर फरार आरोपियों पर एक-एक हज़ार रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज गुरु दत्त शेषा एवं पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मीलित दो फरार इनामी आरोपी
1. मनखुशी उर्फ हरिकिशन यादव उम्र 33 वर्ष,
2. नेता यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मउखेरा थाना गुलगंज
को विधिवत गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तो को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , एएसआई डीपी व्यास, प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ प्रवेश तिवारी , प्रआर. हाफिज खान, प्रधान आरक्षक रूपेश, प्रधान आरक्षक राजाराम , आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , आर. कृष्ण प्रताप सिंह , आर. घनश्याम, आरक्षक राहुल, आरक्षक शीलेन्द्र म.आर. मोहनी की भूमिका रही।
Leave a Reply