थाना मातगुवां पुलिस ने वर्ष 2017 में हुई हत्या के शेष ₹10000 के इनामी अपराधी को पंजाब से किया गिरफ्तार

छतरपुर से मुकेश भार्गव की खबर

थाना मातगुवां पुलिस ने वर्ष 2017 में हुई हत्या के शेष ₹10000 के इनामी अपराधी को पंजाब से किया गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने गंभीर अपराधों में फरार वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया है।*

माह अप्रैल वर्ष 2017 में थाना मातगुवां क्षेत्र के ग्राम बरद्वाहा निवासी राजेश तिवारी के गुम होने की सूचना पर थाना मातगुवां में गुम इंसान पंजीबद्ध कर गुम इंसान की तलाश जारी थी। गुम राजेश तिवारी के मृत शरीर थाना कुलपहाड़ जिला महोबा क्षेत्र में नहर किनारे होने की सूचना प्राप्त हुई।

थाना कुलपहाड़ जिला महोबा की मर्ग जांच, शव परीक्षण रिपोर्ट, परिजनों व साक्षियों के कथनों एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर थाना मातगुवां में हत्या, लूट, साक्ष्य मिटाने सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मृतक राजेश तिवारी की हत्या पंजाब के हार्वेस्टर संचालकों द्वारा व्यापार के पैसों को छीनकर की गई थी।

हत्या से सम्बन्धित तीन आरोपियों

1. महेंद्र उर्फ लंबू पिता प्रकाश सिंह उम्र 26 साल

2. नन्नू उर्फ रमनदीप पिता लाल सिंह सेंसी उम्र 30 साल

3. मंगा सिंह पिता कमल उर्फ लाल सिंह सेंसी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बीजलपुर थाना सदर समाना जिला पटियाला पंजाब

को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।शेष आरोपी की तलाश जारी थी।

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा हत्या के शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 इनाम की उद्घोषणा की गई।*

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपी अमन सिंह सेंसी उम्र 27 वर्ष को उसके गांव पंजाब प्रांत के पटियाला जिले के ग्राम बीजलपुर से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकेश कुशवाहा, आरक्षक अंकित सोनी, संदीप तिवारी, कुलदीप, महिला आरक्षक साक्षी सिंह, महिला आरक्षक प्रीति एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!