कियोस्क आइडी लेकर काम करने वाले युवक की हत्या, रास्ते पर मिला शव
सीधी। कियोस्क की आइडी लेकर काम करने वाले संचालक की हत्या का मामला सामने आया है। शव व बाइक बरामद होने के बाद सिटी कोतवाली ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही डॉ रवींद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, अभिषेक उपाध्याय प्रभारी सिटी कोतवाली मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
*सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं*
सिटी कोतवाली अंतर्गत महाराजपुर गांव निवासी अजय प्रजापति रोजाना की तरह कियोस्क के काम से गया हुआ था। उसी रात करीब 11.30 बजे सड़क के किनारे बाइक पर शव मिला है। युवक कियोस्क की आइडी लेकर काम करता था। पुलिस को जांच में युवक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। बाइक पर खून के दाग मिला है। हत्या किनके द्वारा किन परिस्थितियों में की गई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कि मामला पंजीबद्ध कर तलाश कर रही है।
*आखिरी बार बात मां से हुई थी, अन्य नंबर की डिटेल निकाली*
घर से युवक क़रीब चार बजे मोटर साइकिल से गांव की ओर निकला है। लाश करीब साढ़े ग्यारह बजे मोटर साइकिल के पास मिली है। इस बीच उसकी कई लोगों से बातचीत हुई है। आखिरी बात मां से हुई थी। अन्य नंबर की डिटेल निकालकर जांच शुरू कर दी है।
*इन्होंने क्या कहा*
पुलिस ने बताया की युवक की हत्या की गई है। हत्या के लिए धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। आखिरी बात मां से हुई थी। काल डिटेल निकालकर जांच शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply