नयाखेरा रेलवे ट्रेक के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव,ट्रेन से हादसा होने की जताई जा रही आशंका, नहीं हो सकी पहचान
टीकमगढ़। मंगलवार को नयाखेरा रेलवे ट्रेक के पास युवक का शव पड़े होने की जानकारी लोगों को लगी। यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। खबर फैलते ही पलक झपकते ही यहां तमाशबीनों का मेला लग गया। युवक का शव देखने वालों में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। जैसे ही इस घटना की सूचना थाना देहात पुलिस को लगी, पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंची। काफी छानबीन के बाद भी मृतक युवक का सुराग नहीं लग सका है। इस मामले में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही युवक का पता लगा लिया जाएगा। ट्रेक के पास मृतक अवस्था में पड़े मिले युवक की दशा भी बिगड़ी बताई जा रही है। बताया गया है कि शहर के देहात थाना क्षेत्र में नयाखेरा गांव के पास रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे स्थानीय लोगों ने देहात थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई। फि लहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि नयाखेरा रेलवे ट्रैक के पास 30 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई। मौके पर मौजूद लोगों से युवक की पहचान कराई गई, लेकिन किसी ने उसको नहीं पहचाना। इसके बाद मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई। कपड़ों में भी कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर मृतक के शव को जिला अस्पताल के पोस्ट मॉर्टम कक्ष में रखा गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना जारी की गई है। फि लहाल पुलिस को मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है।
ट्रेन से बताया जा रहा हादसा-
शुरुआती जांच में ट्रेन से हादसा होना बताया जा रहा है। टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब 3 बजे अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन ललितपुर के लिए निकलती है। देहात थाना पुलिस का अनुमान है कि इसी ट्रेन से हादसा हुआ है। फि लहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply