राजमाता की तबियत हुई क्रिटीकल , डॉक्टर का आया फ़ोन , चुनावी केम्पेन छोड़ दिल्ली एम्स पहुँच रहा सिंधिया परिवार
• दो दिन पहले हुई थी गम्भीर सर्जरी
• पिछले पचास दिन से एम्स में है भर्ती
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनका पूरा परिवार चुनावी केम्पेन में पिछले एक माह से गुना – अशोकनगर व शिवपुरी में थे । इसी बीच लगातार केंद्रीयमंत्री की माता माधवी राजे सिंधिया जी की तबियत में उतार चढ़ाव की सूचना आ रही थी । परसो रात में एक बड़ी सर्जरी हुई थी । स्थिति को गम्भीर देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की धर्म पत्नी 1 तारीख़ को दिल्ली रवाना हो गई थी । आज डॉक्टर द्वारा गम्भीर स्तिथि व अत्यधिक क्रिटीकल की सूचना दी । इस स्थिति को देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मूँगावली की सभा कर, भोपाल से दिल्ली रवाना हो रहे है। वहीं उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर गुना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके है । आज शाम तक सभी पारिवारिक सदस्यों की दिल्ली पहुँचने की कोशिश है ।
Leave a Reply