लोकसभा आम निर्वाचन-2024 सिलवानी तथा भोजपुर विधानसभा में सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसरों की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 सिलवानी तथा भोजपुर विधानसभा में सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसरों की बैठक सम्पन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रायसेन लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र भोजपुर, सांची तथा सिलवानी में आगामी 07 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में सिलवानी तथा औबेदुल्लागंज में विधानसभा स्तर पर सेक्टर ऑफीसर तथा पुलिस सेक्टर ऑफीसरों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस सेक्टर अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि का भी अवलोकन करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन कराते हुए मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। मतदान दिवस के पूर्व तथा मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाहियों से भलींभाति अवगत रहें। मतदान दिवस पर मॉकपोल तथा मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय पर प्रारंभ हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूहों द्वारा मतदान केन्द्र क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। सेक्टर अधिकारी और पुलिस सेक्टर अधिकारी भ्रमण के दौरान इन गतिविधियों की भी जानकारी लें। साथ ही उन्हें निर्देशित करें कि सभी मतदाताओं को यह बताना है कि मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ वोटर आईडी कार्ड या अन्य निर्धारित 12 फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई दस्तावेज साथ लाना जरूरी है। मतदान दिवस पर सतत् केन्द्रों का भ्रमण करें तथा प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र आकर मतदान करें, यह सुनिश्चित कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहवाल ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वह सेक्टर अधिकारियों के साथ समन्वय रखें तथा मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण करें। मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदानकर्मियों से संवाद करें। सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न कराना है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!