हरदा विद्युत, राजस्व, पुलिस व सिंचाई विभाग का संयुक्त निरीक्षण अभियान जारी
हरदा ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिये नहरों के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अवैध तरीके से नहर का पानी सिंचाई के लिये लेने वाले किसानों को रोका जाये तथा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के संयुक्त दल बनाकर नहरों के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होने निर्देश दिये है कि जहां-जहां नहरों पर अवैध सायफन संचालित होते दिखे, उन्हें तत्काल जप्त किया जाए। चारों विभाग के अधिकारी रात्रि में भी संयुक्त गश्त करें। इसी क्रम में शुक्रवार को चारों विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने नहरों के आसपास स्थित गांवों का दौरा किया। अधिकारियों ने माचक नहर, पाटली नहर, कमताड़ा माइनर नहर, बाफला माइनर, ग्राम गहाल, रोलगांव, माचक नहर मोहनपुर, दीपगांव का निरीक्षण किया।
*जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री ने किया नहरों का निरीक्षण*
हरदा जिले में नहरों से सिंचाई के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मण्डल जल संसाधन विभाग आर.के. मीणा ने गुरूवार को हरदा जिले के ग्राम जूनापानी पहुँच कर माचक उपनहर की चेन क्रमांक 864, दीपगांव कला और बावड़िया चेन क्रमांक 981 नहर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान सोनतलाई सब डिवीजन के चेन क्रमांक 423 टेलक्षेत्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री नर्मदापुरम् सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा भी मौजूद थी। अधीक्षण यंत्री आर. के. मीणा ने कार्यपालन यंत्री हरदा को निर्देश दिये कि सिंचाई समस्या को लेकर धरना दे रहे किसानों से चर्चा करें तथा विद्युत विभाग के सहयोग से यथा शीघ्र उनकी सिंचाई संबंधी समस्या का निराकरण करायें।
Leave a Reply