धामना गांव में हुई मारपीट की घटना-भाई ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपनी बहिन के पति, जेठ और सास को किया घायल
टीकमगढ़। धामना गांव में बहिन की सुसराल पहुंचकर उसके भाई ने अपनी बहिन के पति, जेठ एवं सास की मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। बताया गया है कि पीडि़त व्यक्ति एवं उसकी मां और भाई के साथ उसके साले व एक अन्य व्यक्ति ने गुम्मा से मारपीट कर दी। पीडि़त व्यक्ति की रिपोर्ट पर दिगौड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया। फ रियादी कमल सिंह पिता भगवान दास घोष उम्र 32 साल निवासी ग्राम धामना ने अपने बड़े भाई मानसिंह घोष, मां सुधा घोष के साथ पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट की। बताया गया है कि रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त व्यक्ति अपनी मां व बड़े भाई के साथ खेत पर बने घर के बाहर बैठा था, तभी पीडि़त व्यक्ति का साला विल्टू घोष निवासी वैदपुर व उसी गांव का जस्सू घोष आया और मेरी पत्नी को अपने मायके ले जाने को लेकर विवाद करने लगा। इस विवाद में पीडि़त व्यक्ति, उसके भाई मानसिंह व मां सुधा घोष की विलटू घोष व जस्सू घोष निवासी वैदपुर ने गुम्मा से मारपीट कर दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पीडि़त व्यक्ति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया।
Leave a Reply