लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कोतवाली अशोकनगर में ली गई होटल संचालकों की बैठक
अशोकनगर में लोकसभा निर्वाचन सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत कुमार जैन जिले के सभी थानों को निर्देशित किया था कि वे कलेक्टर अशोकनगर द्वारा पारित धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के आदेश के अधीन सभी होटल संचालकों की बैठक लें और उन्हें निर्देशित करें कि वे प्रतिदिन उनके यहां ठहरने वाले लोगों की सूची संबंधित थाने को उपलब्ध कराए तथा प्रत्येक ठहरने वाले के पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करेंव इस निर्देश के पालन में आज दिनांक 1 मई 2024 को थाना कोतवाली परिसर में एसडीओपी अशोक नगर श्री विवेक शर्मा और टी आई कोतवाली अशोकनगर श्री मनीष कुमार शर्मा ने होटल संचालकों की बैठक रखी जिसमें सभी होटल संचालकों को सीसीटीवी सही रखने, रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन करने और प्रतिदिन ठहरने वालों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देशित किया साथ ही सभी होटल मालिकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है और यह भी तय किया गया कि सभी होटल संचालक प्रतिदिन सूची ईमेल के माध्यम से थाना कोतवाली अशोकनगर को उपलब्ध कराएंगे। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन की इस पहल की सभी ने सराहना की है।*
Leave a Reply