बाल कल्याण समिति ने दो असहाय बच्चों की देख-रेख हेतु लिया अपने सुुपुर्द
टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऋ जुता चौहान के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी जतारा के द्वारा ग्राम चंदेरा जाकर असहाय बच्चे कृष्णा पुत्र स्व रमेश अहिरवार उम्र 5 वर्ष एवं सौम्या पुत्री स्व रमेश अहिरवार उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम चंदेरा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ को ग्रामवासियों के समक्ष अपने सुपुर्द लिया गया। दोनों बच्चों के पिता की मृत्यु एवं माता जेल में बंद है। बच्चों को देखरेख व सुरक्षा की दृष्टि से दोनों बच्चों को देखरेख संस्था में रखे जाने हेतु बाल कल्याण समिति टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष दोनों बच्चों को देखरेख हेतु संस्था द्वारा बाल कल्याण समिति टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। दोनों भाई-बहन की आयु 5 वर्ष व 3 वर्ष है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के एकल आदेश से जिले में बाल संरक्षण एवं संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था शिशुग्रह को सौंप दिया गया है। शिशु ग्रह में 6 वर्ष से कम आयु के देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है।
Leave a Reply