हरदा मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर आदित्य सिंह ने ली बैठक
हरदा – लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में मतदान 7 मई को होगा। इससे पूर्व 6 मई को मतदान दल पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे। मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वीवीपीएटी मशीन एवं अन्य मतदान सामग्री सामग्री वितरण व्यवस्था की समीक्षा कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की। उन्होंने मतदान के बाद 7 मई की रात्रि में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट तथा मतदान सामग्री जमा कराने की व्यवस्था के संबंध में भी टिमरनी और हरदा के सहायक रिटर्निग अधिकारी से जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि किसी भी मतदान दल को मतदान सामग्री प्राप्त करते समय और सामग्री जमा करते समय लाइन में ना लगा पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाए जाएं ताकि मतदान दल को सामग्री लेने के लिए इंतजार ना करना पड़े । उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान दल को उसके सेक्टर अधिकारी की उपस्थिति में निर्धारित सीट पर ही सामग्री दी जाए, और इसी तरह मतदान उपरांत सामग्री प्राप्त की जाए। उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण के समय चाय नाश्ता कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर आदित्य सिंह ने निर्देश दिए कि मतदान सामग्री प्राप्त करते समय मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहें, ताकि मतदान दल को यदि कोई जानकारी के संबंध में मार्गदर्शन लेना हो तो मास्टर ट्रेनर उसे तत्काल समझा सके। उन्होंने सामग्री वितरण स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टर्स की तैनाती के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान के बाद सामग्री जमा करने की प्रक्रिया की मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण 3 मई को करने के निर्देश भी दोनों सहायक रिटर्निग अधिकारियों को दिए। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि पहले जाने वाले और मतदान उपरांत पहले आने वाले मतदान दलों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा।
Leave a Reply