बस स्टैंड पर प्याऊ में पानी की समस्या को लेकर समाजसेवी शसुनील जैन के अनुरोध पर निगम प्रशासन ने की तत्काल व्यवस्था,
खंडवा।। देश के महान संत एवं भागवत प्रवक्ता श्री रामचंद्र जी डोंगरे हर जगह अपनी कथाओं में कथा के साथ ही कहते थे कि भूखे को रोटी और प्यासे को यदि हमने पानी पिला दिया तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई हो नहीं सकता, प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी खंडवा जिले में होती है और इस समय गर्मी का तापमान 42 डिग्री तक खंडवा में चल रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया आसपास के गांव से आने वाले लोगों को शीतल जल यदि प्राप्त हो जाता है तो वह काफी सगुन महसूस करते हैं, बस स्टैंड पर मोतीलाल गोपी किशन बंसल परिवार स्थाई प्याऊ का निर्माण कराया गया है, लेकिन सोमवार सुबह से ही यहां लगी बोरिंग का स्टाटर बंद हो जाने के कारण पानी की समस्या बन गई यात्रीगण पानी के लिए नलो तक पहुंच रहे थे लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा था, बस स्टेशन पर कुली का कार्य करने वाले समाजसेवी मुख्तार मनिहार ने पानी की समस्या को लेकर समाजसेवी सुनील जैन को फोन लगाया श्री जैन तुरंत बस स्टैंड पहुंचे और पानी की समस्या को लेकर निगम आयुक्त नीलेश दुबे जी की साथ ही निगम के अधिकारियों को तत्काल बोरिंग चालू करने एवं टैंकर से पानी पहुंचने का अनुरोध किया, बस स्टैंड पर सुनील जैन ने कई गरीब लोगों को ठंडी पानी की बॉटल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाई, निगम के द्वारा तत्काल बंद स्टाटर को सुधारने के साथ ही पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई जिससे बंद नलों में पानी आ जाने से यात्रियों को काफी राहत हुई ,समाजसेवी सुनील जैन ने निगम आयुक्त श्री दुबे से अनुरोध किया कि अन्य स्थानों जैसे अस्थाई प्याऊ का निर्माण पुराने बस स्टैंड पर भी कर दिया जाए ताकि यात्रियों को ठंडा और शुद्ध जल प्राप्त हो सके, श्री दुबे ने आश्वस्त त्य किया कि एक-दो दिनों में अस्थाई प्याऊ का निर्माण बस स्टैंड पर कर दिया जाएगा ताकि ठंडा जल यात्रियों को प्राप्त हो सके, नगर निगम प्रशासन का कार्य सेवा कार्य है तत्काल दो से तीन घंटे में बस स्टैंड पर व्याप्त पानी की समस्या का निराकरण होने को लेकर सुनील जैन, मुख्तियार मनिहार ने निगम प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply