जमीनी विवाद में फिर दो पक्षों में हुआ विवाद, युवक को कुल्हाड़ी से घायल, 5 पर मामला दर्ज
टीकमगढ़। जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के सरकनपुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर कुल्हाड़ी और लोहे के बका से हमला कर दिया। हादसे में दो युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खरगापुर थाना पुलिस ने बताया कि सरकनपुर निवासी 52 वर्षीय विनोद पिता भगवान दास द्विवेदी ने थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पड़ोस में रहने वाले करंजू पाल से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। विनोद ने बताया शनिवार दोपहर करंजू पाल लोहे का बका लेकर मेरे घर आया और खाना खाते समय मुझ पर हमला करने लगा। मैंने किसी तरह भाग कर जान बचाई। इस दौरान आरोपी ने घर में मौजूद मेरे बेटे राहुल के सिर में बका मार दिया। जिससे उसका सिर फ ट गया। इस बीच आरोपी की पत्नी शारदा कुल्हाड़ी लेकर आई और बेटे रुपेश के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। इसी दौरान आरोपी के परिजन मीना पाल, ज्वाला पाल और बृजेश पाल आ गए। उन्होंने लाठी डंडों के साथ मेरे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने हम लोगों की जान बचाई। विनोद ने बताया कि घटना के बाद दोनों घायल बेटों को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वही खरगापुर पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी करंजू पाल, शारदा पाल, मीना पाल, ज्वाला पाल और बृजेश पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 324, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Leave a Reply