चार पहिया दो पहिया वाहनों की पुलिस के द्वारा की जा रही है सघन चेकिंग
बम्होरी कला। थाना बम्होरी कला के अंतर्गत मऊरानीपुर टीकमगढ़ हाईवे रोड जरिया तिगैला के पास सभी चार पहिया दो पहिया वाहनों की पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है, जिसमें चार पहिया वाहनों चालक के ड्राइवर लाइसेंस वहां के संबंध सभी दस्तावेजों की एवं दोपहिया बहनों के रजिस्ट्रेशन बीमा संबंधित सभी दस्तावेजों की सघन चैटिंग की जा रही है और चार पहिया वाहनों के ड्राइवर के सीट बेल्ट न लगने पर एवं दो पहिया वाहन चालक हेलमेट ना लगने पर चलने कार्रवाई की जा रही है। जिससे सभी वाहनों जिनके कागजात दस्तावेजो मे कमी होने पर चालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
चेकिंग पॉइंट पर मौजूद पुलिस स्टाफ
सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर गौड़, प्रधान आरक्षक राज बहादुर शर्मा, संगम नायक,अनिल, केदारी लाल अहिरवार, जीवन लाल, एन आर एस मौजूद रहे।
Leave a Reply