बड़वाह-नगर क्षेत्र बड़वाह कस्बा पंचायत की सड़क किनारे दोनों तरफ पॉवर ब्लॉक लगने का कार्य चल रहा है।भाजपा नेता एन.एस.सोलंकी ने बताया कि कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है,साथ ही गिट्टी की जगह पॉवर ब्लॉक मुरम में ही लगाए जा रहे है।ठेकेदार के व्यक्तियों को एक सप्ताह पूर्व गुणवत्ताहीन हो रहे कार्य से अवगत करवाया था।लेकिन उन पर कोई असर नही हुआ।पॉवर ब्लॉक के दोनों तरफ सीमेंट रेत से पक्की पट्टी बनाई जाना थी ।उसमें भी सीमेंट की मात्रा नही के बराबर है और कोई पानी की तरी भी नही की जा रही है।कही पर सड़क के बराबर तो कही पर सड़क के नीचे लेवल बनाकर पॉवर ब्लॉक लगाए जा रहे है।इसकी शिकायत एसडीएम प्रतापसिह आगस्या को भी मोबाइल पर की गई थी उन्होंने जांच की बात कही थी लेकिन शिकायत का कोई असर दिखाई नही दिया है।ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार को घटिया कार्य करने पर किसी का डर नही है ।नगर के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से मांग की है,उक्त कार्य की जांच करवाई जाए।नगर का यह कार्य बार-बार नही होगा उक्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो ऐसा प्रयास करे ,नही तो इसकी शिकायत कलेक्टर खरगोन को की जाएगी।
Leave a Reply