शेख आसिफ खंडवा
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के आदेश अनुसार वारंटीयो को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का किया गया गठन।
पुलिस अधीक्षक खंडवा के आदेश से वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, टीम के द्वारा थाना धनगांव के अपराध क्रमांक 151/15 धारा 4,6,9 गोवंश अधिनियम के 2000 रूपए के इनामी स्थाई वारंटी श्रवण पिता रूपा जी भील 30 वर्ष निवासी माईनखेड़ा जिला खरगोन को एएसआई नंदराम वासोर प्रधान आरक्षक रफीक खान प्रधान रक्षक दिनेश व एएसआई रामलाल सेलवाने द्वारा गिरफ्तार कर वारंट तामील किया गया, जिसे न्यायालय खंडवा पेश किया गया।











Leave a Reply