‘‘सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो‘‘मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुई महिला वॉकाथन रैली के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर निगम चौराहे से महिला वॉकाथन आयोजित हुई। रैली को स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री नीरज पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर निगम चौराहे से प्रारंभ हुई जो घण्टाघर, बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पम्प से होते हुए वापस नगर निगम चौराहे पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान श्री पाराशर ने उपस्थित महिलाओं को मतदान करने एवं मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई।
इसके अलावा रामनवमी पर्व पर आयोजित चल समारोह में नगर निगम चौराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु हस्ताक्षर किए। इस दौरान सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा यह अनुरोध किया गया कि वह अपने साथी, संबंधी सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट भी रखे गए थे, जहां पर मतदाताओं ने सेल्फी लेकर आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए संकल्प लिया।
Leave a Reply