जिला पंचायत सीईओ ने स्वीप प्लान को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
लोकसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए खरगोन जिले में आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में जिले के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसक लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने 15 अप्रैल को अधिकािरयों की बैठक लेकर स्वीप प्लान के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यकम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या, जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एमआर निगवाल, मास्टर ट्रेनर श्री अमित शर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे आगामी 25 दिनों के लिए मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित कर लें। इसके अंतर्गत स्कूल कॉलेजों में वाद-विवाद, क्वींज व स्लोग्न प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, बाईक रैली, मैराथन. मशाल रैली, क्रिक्रेट मैच एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन करने कहा गया। जिले के सभी स्कूल कॉलेजों में ई.एल.सी. (इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब) के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने कहा गया है।
बैठक में बताया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहा पर मतदाता जागरूकता के लिए विशेष प्रयास करना है। ऐसे स्थानों पर बूथ अवेयरनेस ग्रु्रप (बी.ए.जी) के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को पीले चावल भेंट कर मतदान करने का निमंत्रण देना है। मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का संदेश देने वाले पोस्टर बैनर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लगाना है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव, अपने क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर जाकर सम्पर्क करें और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। दिव्यांग मतदाताओं को बताना है कि मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध है। यदि वे मतदान केन्द्र जाने में सक्षम नहीं है तो उन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक की आयु के ऐसे वृद्ध जो मतदान केन्द्र जाने में सक्षम नहीं है। उन्हें भी डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले के दिव्यांग ऑइकान भीकनगांव के नायब तहसीलदार, पीजी कॉलेज खरगोन के प्राध्यापक एवं कसरावद नगर परिषद के सीएमओ के माध्यम से संदेश दिलाने कहा गया।
बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने कहा गया। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सेल्फी पाईंट लगाने कहा गया। मतदाता जागरूकता अभियान में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं एवं आजीविका मिशन के महिला समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
Leave a Reply