गोल्डन ट्रॉफी मिनी एवं सब – जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में अनुराग ठक्कर बैडमिंटन अकादमी की स्वस्ति शर्मा को गर्ल्स U -13 वर्ग में विजेता का खिताब मिला
गोल्डन ट्रॉफी मिनी एवं सब – जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में अनुराग ठक्कर बैडमिंटन अकादमी की स्वस्ति शर्मा को गर्ल्स U -13 वर्ग में विजेता का खिताब मिला।
स्वस्ति शर्मा ने पहली वरीयता प्राप्त उज्जैन की श्रेया अग्रवाल को तीन गेम में संघर्षपूर्ण मुकाबले में 9-21,21-17,21,19 से पराजित कर खिताब जीता
उनकी इस उपलब्धि पर अनुराग ठक्कर अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी।
अकादमी के कोच अनुराग ठक्कर स्वयं एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं ।
Leave a Reply