SJ NEWS MP
अतिथि शिक्षकों ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा

बिगत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की
नरसिंपुर जिले के मुगवानी ग्राम में चुनावी आम सभा में
अतिथि शिक्षकों के जिला अध्यक्ष एस के सोनी के नेतृत्व में हेली पेड ग्राउंड तथा आम सभा स्थल पर ज्ञापन सौंपा गया।
विगत भाजपा सरकार के द्वारा 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक महापंचायत की सभी बातें और घोषणाएं पूरी करने का निवेदन किया गया।

ज्ञापन में चिंता की गई की सभी अतिथि शिक्षकों को 30 अप्रैल में बाहर कर दिया जाएगा एक बार फिर अतिथि शिक्षकों के ऊपर रोजगार की समस्या खड़ी हो जाएगी। जो अतिथि शिक्षक पहले बाहर कर दिये गए उन्हें वापिस समायोजित किया जाए ।
अतिथि शिक्षकों की सीनियारटी और अनुभव देते हुए गुरुजी जैसी परीक्षा लेकर तथा अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई घोषणा के अनुसार उनका नियमितकरण किया जाए।











Leave a Reply