डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कसरावद तहसील स्तर पर मनाई जाएगी

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन कसरावद

डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कसरावद तहसील स्तर पर मनाई जाएगी।

डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती को कसरावद में हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मानने हेतु मंडी प्रांगण कसरावद में अंबेडकर उत्सव समिति की बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया की 14 अप्रैल 2024 रविवार को डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भव्य चल समारोह, बैंड बाजे, बग्घी, डोल तासे नगाड़े के साथ चल समारोह के माध्यम से बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाना सुनिश्चित है। साथ ही सामाजिक सेवा, देश सेवा, नवाचार, उधमी, शिक्षा क्षेत्र में योगदान, और सिविल सेवा में सेवा देने वाले साथियों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में निम्न पदाधिकारी पदमसिंह जमरे, गुलाबसिंह देवल, प्रदीप राणे,सोमल चौहान ,एस एस उपाध्याय, शेखर राठौड़, अरविंद इक्काल,संजय परमार,राकेश जी, अनिल चौहान, प्रेम गांगले, रवि कानूडे, देव हतागले, लाला भार्गव, वज्र कलमे इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!