टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बृजेंद्र घोषी के नेतृत्व में चौकी देरी थाना कुड़ीला पुलिस द्वारा 09 अप्रैल 24 को मुखबिर सूचना पर आरोपी देवकी पिता बल्देव उर्फ बाबू लोधी उम्र 48 साल निवासी कोटरा के घर के पीछे बेड़ा से 4 कार्टून जिसमें 200 क्वार्टर देसी सफेद मदिरा मात्रा 36 लीटर एवं 6 कार्टून जिसमें ब्लैक फ ोर्ट बियर केन कुल 144 बीयर केन मात्रा 72 लीटर कुल मात्रा 108 लीटर कीमती 37 हजार 6 सौ रूपए की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आवकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 10 अप्रैल 24 को न्यायालय जेआर हेतु पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चन्दन शाक्य, प्रधान आरक्षक सुनील बाल्मिक, दीपक अहिरवार, आरक्षक अवनीस यादव, ललित कुशवाहा, राहुल टिकरिया, अरविंद मिश्रा, रामकेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply