अशोकनगर जिले के ईसागढ़ 8 अप्रैल सोमवार को ईसागढ़ में न्यायालय का लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी के शर्मा के कर कमलो द्वारा एवं श्री अजय कुमार नागेश एवं श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे सीजेएम अशोकनगर की गरिमामयी की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रचलित कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद फीता काटकर नवीन न्यायालय का शुभारंभ किया गया।*
*न्यायालय हाॕल के अंदर अभिभाषक संघ के द्वारा मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित ईसागढ़ तहसीलदार श्री कमल सिंह कोली, ईसागढ़ थाना प्रभारी श्री जंगबहादुर सिह तोमर ,थाना प्रभारी कदवाया श्री मनीष सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।*
*इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री पीके शर्मा द्वारा ने कहा कि हमारे विशेष 2 साल के प्रयास के बाद यहां के केसों की निरंतर बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने यह नियमित रूप से पीठासिन अधिकारी की नियुक्ति मुझे जिले में प्रधान न्यायाधीश होने के नाते इस कोड को जितनी सुविधाओं की जरूरत होगी और जो आवश्यकताएं होगी मैं उन्हें नियमित पूरी करूंगा और निष्पक्षता, स्वतंत्रता से काम करें। इस लोकार्पण कार्यक्रम में अशोकनगर न्यायालय व ईसागढ़ न्यायालय के अधिकारी ,कर्मचारी विवेक कुमार तलेवाले प्रशासनिक अधिकारी, प्रकाश चंद्र कोली जिला नाजिर अशोकनगर, महेंद्र कुमार गोयल, नरेंद्र कुमार नामदेव, श्रीमती सरोज जैन स्टेनो, रविंद्र कुमार सेन नायब नाजिर, अश्विनी अवाड तलवाना एवं फाइलिंग अभिभाषक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, के के शर्मा सचिव ,वरिष्ठ अभिभाषा सुरेंद्र द्विवेदी, नामनारायण अग्रवाल, ज्ञान सिंह यादव, नेपाल सिंह, अभिभाषक केशव राव जोशी ,महादेव सिंह यादव, वरिष्ठ अभिभाषक भानु, अभिभाषक अर्चना शर्मा, ईसागढ व अशोकनगर के अभिभाषक उपस्थित रहे।*
Leave a Reply