न्यायाधीश के स्थानांतरण पर अभिभाषक संघ बड़वाह एवं न्यायालय इन स्टाफ ने नमी आंखों से विदाई संयुक्त अभिनंदन एवं विदाई समारोह आयोजित कर दी विदाई
बड़वाह..में पिछले तीन साल से स्थानीय न्यायालय में पदस्थ रही प्रथम एवं जिला सत्र न्यायाधीश डॉक्टर शुभ्रा सिंह का स्थानांतरण सागर जिले के रहली तहसील में हुआ है जिस पर अभिभाषक संघ व न्यायालय कर्मचारियों ने उनका सम्मान एंव विदाई समारोह आयोजित किया
न्यायाधीश विकसित मरकाम, आरती सिंह, मुकेश कोरी ,पूर्वी तिवारी ने न्यायाधीश डॉक्टर सिंह के सहयोग को परिभाषित किया अभिभाषक प्रणय कुमार गावशिन्दे, शिवकुमार बाजपेई, जी एस गांवशिंदे ,सुभाष पौराणिक जितेंद्र पाटीदार ,विवेक उपाध्याय, विवेक दुबे, जितेंद्र सेन, शुक्ला बाबूजी आदि ने न्यायाधीश के कार्य एवं न्यायिक प्रणाली एंव सरलता,
सहजता व समाज के प्रति न्यायिक सेवा के माध्यम से किए गए कार्यों की गुणवत्ता पर हर्ष जताया न्यायाधीश डॉक्टर शुभ्रासिंह ने जीवन का श्रेष्ठ श्रेष्ठतम सेवाकाल बताया अभिभाषक संघ, न्याय कर्मचारी , अधिवक्ताओ ने स्मृति चिन्ह भेंट किए, आभार प्रदर्शन पाराशर बाबूजी ने किया।
Leave a Reply