रमजान में मिला बिस्मिल्लाह को पैर कृत्रिम पैर लगते ही चलने लगे,रमजान और होली पर्व के बीच मिला कृत्रिम पैर का तोहफा
खंडवा ।। इन दिनों पवित्र रंगों का त्यौहार होली पर्व चल रहा है वही मुस्लिम समाज के भी रमजान चल रहे हैं दोनों त्योहारों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि बिस्मिल्लाह खान जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष है, 3 वर्ष पहले एक मोटर एक्सीडेंट में बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि ढाई साल बिस्तर पर रहने के बाद बिस्मिल्लाह खान की बाएं पैर को जांघ के पास से काटना पड़ा, जिसमे कृत्रिम पैर लगाना थोड़ा कठिन होता है, ऐसे में उनका जीवन बड़ा कठिन हो गया था, उनकी मुलाकात माहेश्वरी सेवा सहायता संस्थान के लोकेश झंवर से हुई, जिन्होंने माहेश्वरी सेवा संस्थान और अन्य समाजसेवियों के माध्यम से इन्हे पैर लगवाया, कृत्रिम पैर लग जाने से बिस्मिल्लाहखान आराम से चल फिर पाते हैं, और अपना काम कर पाते हैं, रमजान के पवित्र माह में परमात्मा को खूब धन्यवाद देते हुए उनके आंसू निकल गए, उन्होंने सभी समाज सेवीयो को धन्यवाद देते हुए दुआ दी, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दादाजी कि इस नगरी में इस प्रकार के लगातार सेवा कार्य किए जाते हैं, सेवा प्रकल्प का संकल्प लेकर खंडवा में कई समाजसेवी संस्थाएं हर वर्ग के लोगों के लिए सेवा कार्य कर रही है, ऐसी ही एक संस्था है माहेश्वरी सेवा संस्थान जो जीवन से हार मान गए लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का कार्य कर रही है, इस अवसर पर इस अवसर पर सुशील मंडलोई, सुनील बंसल, सुभाष मेहता, सुनील जैन, अखिलेश दाड,अतुल अत्रिवाल , मनीष अग्रवाल , संजय चौरे, रितेश गुप्ता, अश्वविनी बाहेती, रूपेश गुप्ता, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply