डायवर्सन कर बकाया होने से किया सील,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजरंग बहादुर ने बताया कि डायवर्सन कर बकाया होने से निमाड़ टेक्सटाइल इंदौर नाका को किया सील।
डायवर्सन कर बकाया होने से किया सील,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजरंग बहादुर ने बताया कि डायवर्सन कर बकाया होने से निमाड़ टेक्सटाइल इंदौर नाका को किया सील।
इसके अलावा वेयर हाउस रेहमापुर , ग्राम टाकली निवासी कमलेश सेठी द्वारा भी डायवर्सन कर जमा नहीं करने पर वसूली के लिये सीलिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी भी मौजूद थे।एसडीएम बहादुर ने अपील की कि गत वर्ष या चालू वर्ष का नजूल कर, डायवर्सन कर या अन्य बकाया कर 31 मार्च के 2 दिन पूर्व ही जमा करवा लें, ताकि अनावश्यक कार्रवाई से बचा जा सके।
Leave a Reply