मनावर से शकील खान
9755 498 752
थाना मनावर में आज दिनांक 22.3.2024 को आगमी त्यौहार होली, पंचमी, रमजान,और लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति समिति की बैठक बुलाई गई जिसने नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, मुस्लिम समाज के सदर एवम अन्य गणमान्य उपस्थिति हुवे ।

जिनसे शान्ति पुर्ण एवम आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार बनाने की अपील कर निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

बैठक में थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, तहसीलदार दिनेश सोनार्थी, सीएमओ संतोष चौहान, एवम चौकी प्रभारी सिंघाना, बाकानेर, उमरबन उपस्थिति रहे।










Leave a Reply