दिल्ली की मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी में विशाल दामके डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए

शकील खान मनावर

दिल्ली की मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी में विशाल दामके डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए

दिल्ली की मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी एवं मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के सभागृह में डॉक्टरेट मानद उपाधि व अन्य पुरस्कार का आयोजन किया गया जिसमें भारत देश के विभिन्न राज्यों से अलग अलग विधा जैसे शिक्षा, खेल, समाज सेवक, पुलिस विभाग और अन्य कार्यो के लिए मैजिक आर्ट यूनिवर्सिटी के चयन कमिटी द्वारा उनके सहरानीय कार्य को देखते हुए उनकी प्रोफाइल को वेरीफाई कर अवॉर्डी का चयन किया जाता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट ऑफ इंडिया और चैयरमेन इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन,

डॉ प्रतिभा शर्मा जुडिशल मेंबर, परमानेंट लोक अदालत, डॉ एस. के होहल्ला डायरेक्ट मेवाड़ यूनिवर्सिटी, डॉ गनागल्ला विजय कुमार फ़िल्म एक्टर, राइटर एंड डायरेक्टर उपस्थित रहे इनके द्वारा मध्यप्रदेश धार जिले के श्री विशाल पिता कैलाश दामके को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया विशाल दामके मार्शल आर्ट्स की कराते विधा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी व ब्लैक बेल्ट धारक है उनके द्वारा कई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित किया है उनके द्वारा समाजिक क्षेत्रो में भी सहरानीय कार्य किये है बालिकाओ को आत्मरक्षा का निःशुक्ल प्रशिक्षण दिया बालिकाओ के लिए

 

विभिन्न संस्थाओं में गुड टच, बेड टच के जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये गए जसमे बालिकाओ के साथ आये दिन होने वाली अप्रिय घटनाओ के प्रति जागरूकता आई साथ ही सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा ,नशा मुक्ति, गोरक्षा, अनाथ व वृद्धा आश्रम , रक्त दान शिविर में समय समय पर सहयोग किया जाता है कार्यक्रम के आयोजक डॉ सी. पी यादव चैयरमेन मैजिक आर्ट यूनिवर्सिटी एंड मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड , संस्था की सी ई ओ सुष्मिता , रजिस्ट्रार प्रियंका सोनी आदि

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!