शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
जिले में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर सिंह एवं एस.पी.राय ने पैदल निकाला फ्लैग मार्च।
जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने सेंट्रल आर्म्स पैरामिलिट्री फोर्सेस एवं पुलिस बल के साथ खण्डवा शहर के मुख्य मार्गों से पैदल फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही निष्पक्ष और बाधारहित चुनाव के दृष्टिकोण अनुरूप खण्डवा जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों सहित जिले की पृष्ठभूमि के बारे में बताया गया और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों का सख्त पालन करने के लिए कहा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिले में 13 मई को मतदान होना है। मतदान स्वतंत्र, शांतिपूर्ण रूप से हो। मतदाता बिना किसी डर, भय या दवाब के निर्भीक होकर मतदान करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। फोर्सेस एवं पुलिस बल पूरी सुरक्षा के साथ अपनी चुनाव ड्यूटी करें, जिससे जिले में भयमुक्त, दवाबरहित और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। फ्लैग मार्च में अपर कलेक्टर श्री के. आर. बडोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर, श्री राजेश रघुवंशी सहित विभिन्न पुलिस बल शामिल थे।
फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुआ जो कहारवाड़ी, जलेबी चौक, अंबेडकर चौराहा, शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजनता से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था में सहयोग करने और त्योहारों को शांति पूर्ण मनाने तथा आदर्श आचरण संहिता का सख़्त पालन करने की अपील की गई।
Leave a Reply