शकील खान मनावर से
9755498752
इबादत में मशगूल मासूम अजमत अमाना
मनावर

रमजान पर्व ऐसा पर्व है जिसमें हर नेकी के बदले 70 नेकी का सवाब पुण्य मिलता है। सभी रमजान पर्व का शिद्दत से और दुआ मांग के इंतजार करते हैं कि अल्लाह ताला हम सबको रमजान नसीब हो और हमारी सब की दुआएं कबूल हो सभी सेहतमंद रहे सबकी रोजी में बरकत हो नगर के मशहूर शिक्षा घराने से आदर्श पब्लिक स्कूल प्राचार्य संचालक बाकानेर तसव्वुर हुसैन दडवाल रुखसार दडवाल शिक्षिका और मासूम अजमत और अमाना पूरे रमजान इबादत और रमजान के रोजे सभी वक्त की नमाज और कुरान की तिलावत कर देश दुनिया में अमन चेन भाईचारे की दुआएं मांगते हैं। वह कहते हैं नमाज़ रोज़े इबादत कुरान तिलावत पाबंदी से करते हुए और गरीबों की मदद करते हैं उनका कहना अल्लाह ने बहुत खुश नसीब बनाया कि हम सब सेहतमंद है और गरीबों की मदद करने वाला बनाया है। हर इंसान अपनी हैसियत के हिसाब से गरीबों की मदद कर सकता है।मासूम अजमत अमाना ने बताया रोजा खोलने के बाद ऐसा लगता है स्कूल परीक्षा मैं क्लास मैं सबसे ज्यादा नंबर आए हो और इनाम मिला हो। खजूर से।रोजा।खोलने का
सवाब ज्यादा है।










Leave a Reply