संभागीय ब्यूरो नंदन शर्मा की रिपोर्ट
*पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च दिया आचार संहिता के पालन का संदेश, एसडीएम, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी रहें उपस्थित*

कुक्षी -आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा आज दिनांक 16/3/2024 को निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके पालन में किसी प्रकार की ढील ना हो और निर्वाचन की प्रक्रिया आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्मित में संपन्न हो उसके लिए चुनाव की घोषणा होने के पहले दिन ही प्रशासन ने आज अपनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।
थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने बताया आचार संहिता के पालन का संदेश को लेकर पुलिस थाना कुक्षी से फ्लेग मार्च की शुरुआत की गई जो कि नगर के सिनेमा चौपाटी,बडपुरा, कचहरी चौक, विजय स्तंभ चौराहा मार्ग पर भ्रमण कर पुलिस थाना कुक्षी में समापन किया गया,इस अवसर एसडीएम कुक्षी प्रमोद कुमार सिंह गुर्जर, एसडीओपी सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव, तहसीलदार सहदेव मोरे सहित पुलिस टीम एवं राजस्व विभाग टीम उपस्थित रहे कुक्षी से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर










Leave a Reply