ब्रजभान पटेल पन्ना
पन्ना प्रशासन के निरंकुश रवैये से असंतुस्ट पन्ना के पत्रकार अब जाएगे भूख हड़ताल पर।।
पन्ना मध्यप्रदेश
पत्रकार शासन, प्रशासन ओर जनता के बीच कड़ी का काम करता है। आम जनता की समस्याओ को सामने लाने के लिए दिन रात जोखिम उठा कर खबरों को शासन प्रशासन से अवगत कराता है।
इतने के बाद भी अगर खबरों पर संज्ञान ना लिया जाये, जिला प्रशासन अगर जान कर अनजान बन बैठे ओर खबरों पर होने वाली कार्यवाही ना की जाये, कही ना कही सवाल उठता है की आखिर क्यों शासन, प्रशासन अपनी जिम्मेदारिओ से पीछे हट रहा है।।
इसी रवैये से नाखुश पन्ना जिले का सक्रिय पत्रकार एकता मंच, पत्रकारों की आवाज को उठाने के लिए अब भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर हुआ है।।
जिले के पत्रकारों की विभिन्न मांगों को अनसुना करने को लेकर ओर तत्काल प्रभाव से मांगो को पूरा करवाने के उद्देश्य से अब जिले के पत्रकार 13 मार्च दिन बुधवार सुबह 10 बजे से बैठेंगे भूँख हड़ताल पर- शिव किशोर पांडे
हमे पत्रकारिता ने सब कुछ दिया अब दिन वो आया है जब हम सब पन्ना के पत्रकार भूँख हड़ताल कर पत्रकारिता को कुछ देंगे ओर यह भी देखेंगे कि हम पत्रकार साथियों के साथ 13 तारीख को कौन कौन हमारे मंच पर हमारा साथ देने के लिए पहुँचेगा क्योंकि ना तो हम पक्ष के है ना विपक्ष के हम सब के है- सुशांत चौरसिया
हमे शौक नही धरना प्रदर्शन की लेकिन आप लोगों के तानाशाह पूर्ण रवैये के चलते हम मजबूर है,क्योंकि जिला प्रशासन और आमजनता के बीच की कड़ी पत्रकार होता है,और जब आप अखबारों में छपी खबरों पर भी संज्ञान नही लेंगे तो कही न कही पन्ना के विकास में आपका यह रवैया पन्ना को विकसित होने में अवरोध का कार्य करता हुआ प्रतीत हो रहा है- बलराम व्यास
Leave a Reply