संभागीय ब्यूरो नंदन शर्मा की खबर
*श्रमजीवी पत्रकार संघ 7 मार्च प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जनसंपर्क आयुक्त को ज्ञापन देगा*
*जनसंपर्क में तैनात कुछ अधिकारी सरकार और संपादक को के बीच खाई पैदा कर रहे हे दिन ब दिन नए नियम लाकर! प्रदेश सभी पत्रकार संघटनो को एक मंच पर आना होगा डॉ चिराग छाजेड़*
*पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों में जो घोषणा की गई थी उस पर अड़ंगा रहे हैं अधिकारी*
*लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के लिए जनसंपर्क के बजट का 50% आरक्षित होना चाहिए श्री गेहलोत*
*अभी नही तो कभी नही के नारे के साथ प्रदेश के हर जिले से पत्रकार साथियों को कुच करना होगा भोपाल श्री नायमा*
भोपाल, श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग प्रस्ताव पारित किया गया प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आने का आव्हान किया प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने कहा कि जनसंपर्क में तैनात कुछ अधिकारी सरकार और संपादक को के बीच खाई पैदा कर रहे हे दिन ब दिन नए नियम लाकर! प्रदेश सभी पत्रकार संघटनो को एक मंच पर आने का समय आ गया है। प्रदेश सचिव लखन गेहलोत ने पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों में जो घोषणा की गई थी उस पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया
लघु एवं मध्य समाचार पत्रों के लिए जनसंपर्क के बजट का 50% आरक्षित करने की बात कही
अशोक नायमा ने अभी नही तो कभी नही के नारे के साथ प्रदेश के हर जिले से पत्रकार साथियों को कुच करना होगा भोपाल । प्रदेश के पदाधिकारी ने अपने विचार रखें प्रदेश संगठन मीडिया प्रभारी ने बताया श्री नंदन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के पत्रकार संगठनों से हमारी बातचीत हो रही है पहले हम ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री जनसंपर्क आयुक्त , जनसंपर्क संचालक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हमारी मांगों से अवगत कराएंगे उसके बाद चरण बद्ध आंदोलन की भूमिका बनाई जाएगी हर जिले में जनसंपर्क कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया जाएगा
Leave a Reply