ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की कमी नहीं आने देंगे-दिलीप चौहान,ग्राम इस्डू में ५ लाख १३ हजार की लागत से विद्युत डीपी का किया शुभारंभ

Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

 

ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की कमी नहीं आने देंगे-दिलीप चौहान,ग्राम इस्डू में ५ लाख १३ हजार की लागत से विद्युत डीपी का किया शुभारंभ

 

आलीराजपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब, किसान,मजदूर और गांव की सरकार है ग्रामीण क्षेत्र में किस प्रकार से विकास हो यह समग्र भाव लेकर गांव गांव और फलिये फलिये तक सड़क से लेकर बिजली की व्यवस्था करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। उक्त बात भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलीप चौहान ने कहीं। चौहान ने कहा कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव के पूर्व केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने छकतला क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि उनके विधायक बनने के बाद ग्राम अंबाजा में 132/33 केबी का ग्रीड लगाया जाएगा उस वादे को पूरा करते हुए 52 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत ग्रीड का गत दिवस भुमिपूजन भी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत जवानिया के इस्डू पटेल फलिया में ग्रामीणों द्वारा विधायक एवं केबीनेट मंत्री चौहान से विद्युत डीपी की मांग की गई थी। आइटीडीपी योजना के अंतर्गत 5 लाख 13 हजार रूपए की लागत की डीपी की मांग को स्वीकृत करते हुए आज यह डीपी हमारे द्वारा लगा दी गई है इससे ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा व विद्युत की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर सरपंच लीला सिकदार, कालू पटेल, प्रतापसिंह, मुकाम चौहान, मेंबर इडू डावर, भुरू चौहान, सिकदार चौंगड़, रूमसिंह चौहान, पूर्व सरपंच सुरेश चौंगड़, सुरपाल चौंगड़, मोटला डावर,मुकाम मौर्य, मुकेश चौहान सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!