मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
तीन जुआरी दबोचे, 6150/- रूपये जप्त
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसी अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु इन गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध एक •अभियान के रूप में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी सिलसिले में एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मत् दिनांक 08 अप्रैल 2023 को जिले के म्याना थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरी में एक दुकान के पीछे चल रहे जुए के फड़ से 03 जुआरी दबोचकर, जिनके कब्जे से कुल 6150/- रूपये नकदी सहित तास की गड्डी बरामद की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 08 अप्रैल 2023 को जिले के म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरी में एक दुकान के पीछे कुछ लोगों के फड लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, इस सूचना के मिलते ही ऊमरी चौकी से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर दबिश दी और जहां पर जुआ खेल रहे 1 रामभरोसा पुत्र भगवान सिहं कुशवाह उम्र 48 साल निवासी कोल्हूपुरा गुना हाल ग्राम ऊमरी, 2- कृष्णकुमार उर्फ भूरा पुत्र गंगाराम कुशवाह उम्र 34 साल निवासी ग्राम ऊमरी एवं 3- अर्जुन पुत्र मिश्रीलाल धाकङ उम्र 34 साल निवासी ग्राम ऊमरी को दबोचकर, जिनके कब्जे से कुल 6150/- रूपये नगदी व तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं पकडे गये तीनों जुआरियों के विरुद्ध म्याना थाने पर अप.क्र. 115/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपेंद्र सिंह चौहान, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक गुर्जर, प्रधान आरक्षक मंगल तोमर, आरक्षक नेपाल सिंह, आरक्षक वृतकुमार, आरक्षक करण सिंह भदोरिया एवं आरक्षक सुनील यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a Reply