लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़
लोक अदालक में शमनीय आपराधिक प्रकरणों का होगा निराकरण-सिसौदियो
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
टीकमगढ़। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत एवं शिविर के प्रसार प्रचार हेतु प्रचार रथ निकाला जा रहा है। आगामी 24 फरवरी को आयोजित लोक अदालत की तैयारियां बढ़े पैमाने पर की जा रही है। प्रचार रथ जिले के अनेक इलाकों में जाएगा। बताया गया है कि मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी 2024 को आयोजित लोक अदालत एवं शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 19 फरवरी 2024 को हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ द्वारा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान श्री सिसौदिया ने कहा कि उक्त लोक अदालत एवं शिविर में अन्य शमनीय आपराधिक प्रकरणों के अतिरिक्त राजस्व, विद्युत, वन, नगर पालिका परिषद आदि विभागों से संबंधित शमनीय प्रकृति के प्रकरणों का भी निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जाना है। जिसके अनुक्रम में योजना अनुसार राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन तथा नगर पालिका परिषद विभागों के विभिन्न पदों पर कार्यरत कार्यरत अधिकारी को नोडल ऑफीसर नियुक्त किये गये है। बताया गया है कि क्लस्टर बनाये गये हैं, जिसके द्वारा उक्त संबंध में अपना आवेदन दिनांक 24 फरवरी 2024 तक या इसके पूर्व कर सकते है। जिसका निराकरण तत्काल किया जावेगा।
उक्त प्रचार रथ के द्वारा न्यायिक क्षेत्र टीकमगढ़ के अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थानों एवं ग्रामों में लोक अदालत एवं शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, सुभाष सोलंकी, विशेष न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी, जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश मनोज कुमार, एनके गुप्ता, अनिल करौरिया, प्रणयदीप ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार पाटीदार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना पोर्ते, न्यायिक मजिस्ट्रेट अमन सिंह भूरिया, अरविन्द सिंह, प्रदीप सोनी, संगम सिंह, सुश्री रिषु भगत, नूतन रावते, रिशा कुरैशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र ंिसंह भदौरिया, जिला अभियोजन अधिकारी, एलएडीसीएस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें ।
Leave a Reply