जागरूकता कार्यक्रम- लोक अदालत और शिविर में आपसी सुलह से निबटेंगे मामले लोगों से किया आयोजन का लाभ उठाने का आवाहन

लोकेंद्र सिंह परमार

जागरूकता कार्यक्रम- लोक अदालत और शिविर में आपसी सुलह से निबटेंगे मामले

लोगों से किया आयोजन का लाभ उठाने का आवाहन

टीकमगढ़। एडीआर भवन में हुआ मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ समाधान आपके द्वार के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बताया गया है कि मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 15 फरवरी को एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर टीकमगढ़ में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं समाधान आपके द्वार के अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी को लोक अदालत/शिविर के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पक्षकारगण एवं सामान्यजन को प्रधान जिला न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसौदिया ने मध्यस्थता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मध्यस्थता गोपनीय, स्वेच्छिक, पारदर्शी और कम खर्चे की प्रभावी प्रक्रिया है। मध्यस्थता प्रक्रिया में आपसी सामंजस्य से मामला सुलझाया जाता है। मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है जिसमें सभी पक्ष अपनी इच्छा से सदभावनापूर्ण वातावरण में विवाद का समाधान निकालते हैं। मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रहती है। मध्यस्थता से विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान हो जाता है तथा जटिल न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत मिलती है। मध्यस्थता से दोनों पक्षों का समय बचता है, दोनों पक्षों को धन की हानि होने से छुटकारा मिलता है तथा दोनों पक्षों की जीत होती है। साथ ही विनोद कुमार पाटीदार ने उपस्थित सामान्यजन को समाधान आपके द्वार योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत 24 फरवरी को लोक अदालत/शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिसमें अन्य शमनीय आपराधिक प्रकरणों के अतिरिक्त राजस्व, विद्युत, वन, नगर पालिका परिषद आदि विभागों से संबंधित शमनीय प्रकृति के प्रकरणों का भी निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जाना अपेक्षित है, जिसके अनुक्रम में योजना अनुसार राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन तथा नगर पालिका परिषद विभागों के विभिन्न पदों पर कार्यरत कार्यरत अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गये है, क्लस्टर बनाये गये जिसके द्वारा आप उक्त संबंध में अपना आवेदन 24 फरवरी तक या इसके पूर्व कर सकते है। जिसका निराकरण तत्काल किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, टीकमगढ़ द्वारा संचालन किया गया एवं राजकुमार अहिरवार ग्रामीण स्वावलंबन समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यकम में एलएडीसीएस के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, ग्रामीण स्वावलंबन समिति के कार्यकर्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, का स्टाफ सहित सामान्यजन उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!