लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
अतिक्रमण हटाने चलाई नगर परिषद ने मुहिम-
सात दिन का दिया अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम, फिर होगा सामान जप्त
टीकमगढ़। जिले भर में सरकारी जमीनों एवं सडक़ों पर भू-माफियाओं एवं दबंगों की नजर लंबे समय से बनी आ रही है। सडक़ों को अतिक्रमण कर जहां रास्तों को संकीर्ण करने का सिलसिला जिले भर में बना हुआ है, वहीं बाजारों में ठेलों एवं वाहनों का जमावड़ा जारी है। अतिक्रमण हटाने को लेकर अब तक प्रशासन की गंभीरता नजर नहीं आ रही है। आए दिन होने वाले हादसों एवं सरकारी भूमि के खुर्द-बुर्द होने को लेकर लोगों की नाराजगी बनी हुई है। हालांकि अतिक्रमण हटाने को लेकर खरगापुर सीएमओ ने जरूर सक्रियता दिखाई है। उम्मीद की जा रही है कि जिला मुख्यालय पर भले ही भर्राशाही मची हो, लेकिन खरगापुर में जरूर सडक़ों के दोनों ओर जमे ठेलों एवं दुकानों को हटाने का कार्य तेजी से किया जाएगा।
इस सिलसिले में सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। बताया गया है कि जिले के नगर परिषद खरगापुर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। नगर परिषद सीएमओ ने पुलिस बल के साथ मुख्य सडक़ के दोनों ओर कब्जा जमाए बैठे हाथ ठेला वालों और फु टकर दुकानदारों को सख्ती के साथ हटाया। इस दौरान सीएमओ अरविंद तिवारी ने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जप्त किया जाएगा। दरअसल, खरगापुर नगर में मुख्य सडक़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके चलते बार-बार प्रमुख रास्तों पर जाम लग जाता है। लोगों की समस्या को देखते हुए आज नगर परिषद ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। सीएमओ अरविंद तिवारी ने पुलिस बल के साथ मुख्य सडक़ों के दोनों ओर अवैध कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों को हटाया। इसके अलावा दुकानों के बाहर लगे टीन शेड भी हटवाए। सीएमओ ने टीम के साथ नगर के रजवी चौराहा के आसपास से लेकर पोस्ट ऑफिस, गायत्री मंदिर रोड, हनुमान चौराहा के आसपास, कुड़ीला रोड, जतारा रोड तक मुख्य सडक़ के दोनों ओर अवैध कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों को सख्ती के साथ हटा दिया। नालियों पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने आगे से अवैध कब्जा करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अनाउंसमेंट कराकर दी चेतावनी-
अभियान के दौरान नगर परिषद की ओर से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में अनाउंसमेंट कराया गया। इसके पहले भी दुकानदारों को 8 दिन के अंदर मुख्य सडक़ और नालियों से अवैध कब्जा हटाने की हिदायत दी गई थी। साथ ही कहा गया है कि समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जप्त किया जाएगा। इसके अलावा चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। सीएमओ अरविंद तिवारी ने बताया कि आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।
Leave a Reply