लोकेशन परासिया से बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट
परासिया में संभागीय स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेन्स फिजिक चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्री जय महाकाली मंदिर बाजार चौक जाटाछाप में संभागीय स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेन्स फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया यह आयोजन स्वर्गीय श्री राजेश दुबे जी की स्मृति में किया गया इस आयोजन में जिले के सैकड़ो की संख्या में बॉडी बिल्डिंग के प्रतिभागी ने भाग लिया,

इस कार्यक्रम के आयोजक मन्जु महाराज ने अपनी जानकारी देते हुए बताया आने वाले वर्ष में इससे भी शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उसी के साथ सभी को कार्यक्रम की सफल बनाने में धन्यवाद और आभार प्रकट किया










Leave a Reply