अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ धार मे भील सेना सगठन का 22फरवरी को जंगी धरना प्रदर्शन ओर कलेक्टर का घेराव ।

मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलो मे अवैध शराब माफियाओ की गूंडा गर्दी के खिलाफ भील सेना संगठन का धार जिले मे जंगी धरना-प्रदर्शन ओर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने बताया के मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलो मे अवैध शराब माफियाओ का बोल बाला है जहा देखो वहा अवैध शराब का बडे पैमाने पर व्यवसाय किया जा रहा है जिसे रोकने मे शासन प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है हाल ही मे धार जिले के डही मे शराब ठेकेदार के द्वारा एक आदिवासी युवक की गाडी से टक्कर मारकर हत्या कर दी गयी लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा धार जिले से शराब माफियाओ के द्वारा बडे पैमाने पर अवैध शराब का परिवहन गूजरात राज्य की ओर किया जाता है यहा पर बैठे शराब ठेकेदार ओर माफियाओ के द्वारा धार झाबुआ ओर आलीराजपुर जिले को नकली शराब आदिवासी जिले मे परोस रहे है अभी ये देखने मे आया है के आलीराजपुर जिले की शराब दूकानो पर ठेकेदार के द्वारा काउंटर पर शराब नही बेची जा रही है थोक मे रात के अंधेरे मे गाडिय़ा भरकर गाव गाव मे अवैध शराब पहूचाई जा रही है जिसे धार जिले से ही इन शराब दूकानो का संचालन किया जा रहा है शासन प्रशासन इन शराब माफियाओ के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नही कर रहा है जिसके कारण इनके होसले बूलद होते जा रहे है इसलिए भील सेना संगठन इन शराब माफियाओ के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करने जा रही है 22फरवरी को धार जिला मुख्यालय पर भील सेना संगठन का कलेक्टर कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन ओर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा इस दोरान यहा
भील सेना संगठन के संस्थापक शकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल भील सेना संगठन के मध्य प्रदेश प्रदेश प्रभारी तोलाराम बरगट भील सेना संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सोलंकी जी नारी शक्ति प्रदेश प्रभारी प्रियंका डामोर धार जिला अध्यक्ष घनश्याम कटरा जी ललित भील पीथमपुर ओमकार कटारा जी जाम सिंह निनामा जी धामनोद इंदौर जिला अध्यक्ष महेश भाबर झाबुआ भील सेना संगठन जिला अध्यक्ष संजय डामोर एवं भील सेना संगठन धार समस्त पदाधिकारी एवं धार जिला आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता इस विशाल धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करेंगे










Leave a Reply