खेतिया पानसेमल से राजु गायकवाड़ की विशेष रिपोर्ट
वेतन न मिलने पर खेतिया नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर जाने की चेतावनी*
*खेतिया पानसेमल से

खेतिया नगर परिषद द्वारा दिसंबर व जनवरी माह का वेतन अब तक कर्मचारियों को नहीं दिए जाने पर कर्मचारियों द्वारा आज संयुक्त रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दशरथ निकुंभ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहन अलावा को ज्ञापन सौंप कर वेतन शीघ्र दिए जाने की मांग की।
ज्ञापन के अनुसार दिनांक 11 फरवरी तक वेतन न दिए जाने की स्थिति में दिनांक 12 फरवरी से नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे नगर पंचायत परिषद खेतिया में कर्मचारियों को वेतन न मिलने की जानकारी लंबे समय से चली आ रही है , वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान है,कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर जाने से अवश्य काम प्रभावित होंगे
नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहन अलावा का कहना है कर्मचारियों द्वारा मिली मांग को लेकर शासन से हम व्यवस्था कर शीघ्र ही वेतन का भुगतान करेंगे ।










Leave a Reply