शेख आसिफ खंडवा
भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।*
*खंडवा, कंठ कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए,दो मिनट का मौन रख कर पुण्यतिथि मनाई गई। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि लता जी संगीत की दुनिया में बेताज सम्राज्ञी थी उन्होंने अपने काल में 36 भाषाओं में करीब 50000 गाने गए।उन्होंने अपना गाना पर्दे पर फिल्म में गाते हुए कभी भी नहीं देखा ओर न ही सुना। इस अवसर पर कराओके संगीत पर लता जी को उनके गाने गाकर सुरमई श्रद्धांजलि दी गई। इसअवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर ,सुरेंद्र गीते, राजेश पोरपंथ, गेंदा लाल यादव,निर्मल मंगवानी,डॉ एम एम कुरेशी, सुनील सोमानी,डॉ जगदीश चौरे,राधेश्याम साक्य, सुभाष मीणा,ओम पिल्लै,कैलाश पटेल,कमलेश महाजन,एन के दवे,आदि मौजूद थे*
Leave a Reply