शेख आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं।
हरदा जिले में मंगलवार को फटाखा फैक्ट्री में आगजनी की घटना होने के बाद कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा का दौरा कर आकस्मिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 40 बिस्तरीय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में 30 बिस्तरीय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आशापुर में 6 बिस्तरीय बर्न वार्ड मय चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई और चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर की ड्युटी लगाई गई। सभी आकस्मिक व्यवस्थाएं की गई। इसी क्रम में जिले से 108 एम्बुलेंस वाहनों व शासकीय एम्बुलेंस वाहनों को भी आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए हरदा भेजा गया है। साथ ही चिकित्सीय दल भी रवाना किया गया है। इस दौरान एस.डी.एम. खण्डवा श्री अरविन्द कुमार चौाहन, अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक मौजूद थे।
Leave a Reply