हरदा पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक दिए कई आवश्यक निर्देश

हरदा से ब्रजेश पाटिल की रिपोर्ट

हरदा पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक दिए कई आवश्यक निर्देश

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर को लेकर आपात बैठक बुलाई है। सीएम ने घटना पर तत्काल का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं।

 

सीएम ने इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को हरदा भेजा जा रहा है। सीएम ने राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है।

बैठक में बताया गया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं। साथ ही 50 और पहुंच रही है। भोपाल इंदौर स बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। NDRF, SDRF की टीमों को भेजा जा रहा है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट होने की खबर सामने आई है। शहर के रहटा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई है। हादसे के चलते कई लोगों की जान जाने की खबर है।

शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से उसके नजदीक के 50 से अधिक घरों में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोग वहां से भागते नजर आए। आसपास अफरातफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार राजू अग्रवाल की यह पटाखा फैक्ट्री है। आसपास के मकान धमाके की वजह से गिर गए हैं। कई लोग हताहत है। धमाका लगातार बढ़ता जा रहा है।

बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशकसुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरी प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!