विधायक बनने के बाद कंचन तनवे  पहुंची अपने पैतृक गांव पालसुद माल,  पूरे ग्राम वासियों के साथ परिजनों ने किया विधायक का स्वागत सम्मान व अभिनंदन

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

विधायक बनने के बाद कंचन तनवे

पहुंची अपने पैतृक गांव पालसुद माल,

पूरे ग्राम वासियों के साथ परिजनों ने किया विधायक का स्वागत सम्मान व अभिनंदन।

 

खंडवा ।। आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से मैं पूर्व में जिला पंचायत के अध्यक्ष के साथ ही वर्तमान में जिला मुख्यालय खंडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनी हूं, आप सभी ने जो मेरा सम्मान और सत्कार किया है उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी ऐसा ही आशीर्वाद और प्यार हर समय बना रहे ताकि मैं अपने सेवा कार्य के मिशन में सफल हो सकूं, यह बात विधायक कंचन मुकेश तनवे ने अपने अपने पैतृक गांव पालसुद माल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही, विधायक कंचन तनवे ने कहा कि भाजपा पार्टी संगठन ने मुझ जैसी छोटी कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर पहुंचाया है, मैं पार्टी संगठन की भी ऋणी हूं, जन सेवा मेरा लक्ष्य है और केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को प्राप्त हो यह मेरा मिशन है, मेरा बचपन इसी गांव में बीता है आप सभी की प्रार्थना और स्नेह से मैं विधायक बनी हूं, मंच के माध्यम से मैं पूरे ग्राम वासियों का तहे दिल से आभार मानती हूं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधायक कंचन मुकेश तनवे विधायक बनने के बाद अपने पेतृक ग्राम पालसुद माल पहुंची। वहा पर पूरे ग्राम के नागरिकों मातृ शक्ति युवाओं और छोटे छोटे बच्चों ने बड़ी ही आत्मीयता से विधायक कंचन तनवे का स्वागत सम्मान किया। गांव में जहां से गुजरी घर से बाहर आकर ग्राम वासियों ने स्वागत किया। ग्राम वासियों के साथ ही परिवार जनों के द्वारा भी स्वागत किया गया, विधायक श्रीमती तनवे ने कहा कि भाव से किए गए सम्मान के बारे में मेरे पास इतने शब्द नही है जिससे की मैं आपका आभार प्रकट कर पाऊं। प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों का भारत बन रहा है, इसमें हम सबको मिलकर देश को विकसित कर विश्व गुरू की और अग्रसर करना है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पालसुद माल ग्राम में विधायक कंचन तनवे के स्वागत के अवसर पर मांधाता विधायक नारायण पटेल, नगर परिषद मूंदी अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिबाला राठौड़, जिला महामंत्री सुरजपाल दादा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रक्षा ज्ञानसिंह सावनेर , चन्द्र मोहन राठौड़ , मुकेश तनवे , सुनील जैन, भावेश बिल्लौरे , सन्देश गुप्ता , प्रदीप पालीवाल , श्याम फूलमाली , विजय गार्वे, अमित गार्वे , अजय ढालसे सहीत ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, युवा शक्ति, मेरी मातृ शक्ति परिजन के साथ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!