शकील खान मनावर
जनहितेषी मांगों की उपेक्षा के कारण “जनादेश सरकार” 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन मौन
*▪️कुक्षी जिला बनाओ, माँ गायत्री सरोवर व बाघनी नदी स्वच्छ हो एवं कुक्षी में बायपास मार्ग बनाओ – “जनादेश सरकार”*
*▪️ राष्ट्रपति, आरएसएस प्रमुख, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेताप्रतिपक्ष सहित जिम्मेदारों को लिखा पत्र*
*कुक्षी।* “जनादेश सरकार” विगत कई वर्षों से जन सहयोग समर्थन से जनहित के मुद्दो पर अपना संघर्ष जारी रखे हुए है। जिसमें आदिवासी बाहुल्य तहसील कुक्षी को जिला बनाने की मांग, भारत में एकमात्र सरोवर के बीच कुक्षी में स्थित पंचमुखी माँ गायत्री मंदिर के सरोवर में नगर परिषद की उदासीनता के चलते आसपास की कॉलोनियों से आ रहे मलमूत्र गंदा ड्रेनेज पानी रोक कर शुद्धिकरण की मांग, समीपस्थ बाग नगर में बाघनी नदी को गंदगी मुक्त कर स्वच्छता की मांग, जो कि, माँ नर्मदा की सहायक नदी भी है। कुक्षी में खंडवा – बड़ौदा मार्ग एवं अलीराजपुर – बाग मार्ग पर बायपास निर्माण की मांग प्रमुखता से है।
उक्त विचार सोमेश्वर पाटीदार “जनादेश सरकार” द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, म. प्र. के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार, क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल को लिखे पत्र में उल्लेखित है। जिसकी प्रतिलिपि धार कलेक्टर, कुक्षी एसडीएम, एसडीओपी एवं थानाप्रभारी को भी प्रेषित की गई।
“जनादेश सरकार” ने कहा कि , पिछली व वर्तमान सरकार इस और ध्यान न देकर आदिवासी बाहुल्य व पिछड़े क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। इसी तारतम्य में इन्ही चार प्रमुख मांगों को मनवाने हेतु, मैं सोमेश्वर पाटीदार “जनादेश सरकार” दिनांक: 14 फरवरी 2024 बुधवार सुबह: 10 बजे, बसंत पंचमी से पंचमुखी माँ गायत्री की पूजा आरती कर अनिश्चितकालीन मौन उपवास के माध्यम से शासन – प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण करना चाहूंगा।
मुझे आशा और विश्वास है कि, आप माननीय क्षेत्र की इन प्रमुख मांगों को पूर्ण करवाने हेतु अपने स्तर से प्रयास करेंगे।
Leave a Reply