लोकेशन :- मनावनर
नगर परिक्रमा के बाद श्री जी की प्रतिमा की स्थापित
धार जिले के मनावर में
चैतन्य धाम स्थित महावीर जिनालय में राजस्थान के डूंगरपुर जिले की खुनाद्री गाँव से प्रतिष्ठित होकर जिनेन्द्र प्रभु की रजत एवं अष्टधातु की 14 प्रतिमाओं को रजत पालकी में विराजित कर जैन धर्मावलम्बियों ने नाचते गाते तथा भजन भक्ति के साथ नगर भ्रमण करवाया गया
श्री जी के नगर भ्रमण पर लोगो द्वारा जगह जगह आरती उतार कर श्री फल अर्पित किए
इस दौरान जैन धर्मावलंबी नंगे पैर परिक्रमा कर मुख्य मार्गो से होते हुए महावीर जिनालय पहुँचे
जहाँ घंटे घड़ियाल की मधुर ध्वनि व जयकारों के साथ श्री जी की अगुवाई व अभिनंदन नगर गौरव बा.ब्रह्मचारिणी ऋतु दीदी व पिंकी दीदी के साथ समाजजनों द्वारा किया गया
तद्पश्चात श्री जी को
पाण्डुक शिला में विराज मान कर विधि विधान से बा.ब्र. चिद्रूप भय्या जी के मुखरविन्द से अभिषेक शांतिधारा की गई
महावीर जिनालय निमार्ण के प्रथम वार्षिक महोत्सव पर मांगलिक कार्यक्रमो का आयोजन जैसे
मंगलाष्टक क्रिया, जिनाभिषेक ,अखंड शांतिधारा ,अतिशयकारी रविव्रत विधान ,मंगल प्रवचन एवं महाआरती का आयोजन भव्यता से किया गया
महाआरती के पश्चात विद्यावीर पाठशाला एवं महिला मंडल द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विद्या वीर पाठशाला के बच्चों के द्वारा दर्शनपाठ व मंगलाचरण किया
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए महावीर जिनालय को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं रंग बिरंगी रांगोली से सजाया गया
अभिषेक महेंद्र पाटनी एवं चैतन्य धाम कमेटी द्वारा कार्यक्रम में वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई
इस अवसर समाज के अध्यक्ष आर .सी.जैन ,अल्ट्राटेक यूनिट हेड विजय छाबड़ा, अभय सोगानी,देवेन्द्र वेद,कमल काला, पंकज गोधा ,सावन पहाड़िया,राकेश गोधा,वीरेन्द्र बाकलीवाल, लोकेश जैन, पारस कासलीवाल, जितेंद्र वेद ,नरेश गोधा बाँकी,शुभभ अजमेरा,शरद पाटनी, संजय पहाड़िया, अप्पू काला,कमल पहाड़िया ,आशीष काला,संजय छाबड़ा, सक्षम गोधा, सुनील सोगानी,घीसालाल सोगानी सहित
मनावर एवं आसपास के क्षेत्र के जैन समाज के महिला,पुरुष व बच्चें शामिल रहे
बेंड बाजे की धार्मिक धुनो पर वातावरण भक्तिमय रहा
,
Leave a Reply